मुंगेर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग, पति-पत्नी और 5 बच्चे झुलसे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगी है। आग लगने से एक ही परिवार के पति-पत्नी सहित सात बच्चे झुलस गये हैं। आनन फानन में सभी घायलों को संग्रामपुर में कराया गया भर्ती। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बलिया गांव की है। दरअसलबलिया गांव निवासी अरुण कुमार की पत्नी खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा जला रही थी। वहीं कई बार प्रयाश के बाद गैस जला लेकिन चूल्हे के बाद आग सिलेंडर में जा लगी।

वहीं इस दौरान उनके पांचों बच्चे भी घर में ही खेल रहे थे। वहीं आग लगने के बाद अरुण कुमार की पत्नी आग की लपटों में आ गयी जिसे बचाने के क्रम में अरुण की पति ,अरुण और उसके पांचों बच्चे की आग की चपेट में आकर झुलस गए। वही मोहल्ले के लोगों ने मुश्किल से सभी जख्मी को बचाया और इलाज के लिए संग्रामपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज करके भागलपुर रेफर कर दिया गया वहीं परिजनों का कहना है घर में खाना बनाने के क्रम में गैस लीक हो गया था। इससे आग लग गई और चपेट में आने से महिला और घर में खेल रहे 5 बच्चे झुलस गये।

मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट…

Share This Article