मुंगरे में रात में सड़क पर निकले डीएम, ठंड से ठिठुर रहे गरीबों के बीच बांटे कंबल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के बीच सड़कों पर ठिठुरते जरूरतमंदों की परेशानी को जानने के लिए  मुंगेर डीएम नवीन कुमार निकले सड़कों पर। साथ ही डीएम ने अलाव की स्थिति देखी। रैनबसेरा और स्लम एरिया घूम कोई भी ठिठुरता हुआ जरूरतमंद मिला उसके कंबल दे दिया। कंबल वितरण कर लोगों को कड़ाके की सर्दी में राहत पहुंचाई है। जिले में एक सप्ताह  से पड़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए मुंगेर जिलाधिकारी ने शनिवार की रात सड़क पर निकले और सार्वजनिक स्थलों पर बैठे गरीबों को कंबल वितरित किए। इस दौरान शहर के सभी रैन बसेरों का निरीक्षण किया।

डीएम ने अपने अधिकारियों के साथ किला क्षेत्र, अस्पताल, बस स्टैंड , रेन बसेरा , रेल स्टेशन के साथ चौक चौराहों पर घूम घूम कर बेसहारा असहाय जरूरतमंदों के बीच 90 कंबल का वितरण किया । इस मामले में डीएम ने बताया कि अधिकारियों के साथ रात्रि में शहर में निकल कर कई जगहों जहां निसहाय और गरीबों के बीच कंबल बांट उनका दर्द जाना और उन गरीबो से बात कर उनके लिये क्या रोजगार हो सकता है इस पे विचार किया । साथ ही जिले के विभिन्न प्रखंडों के अधिकारियों को कंबल मुहैया करवा ये निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में  गांवों में जा जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित कर उनके आवश्यकताओं को जाने ।

Share This Article