मुंगेर में ठंड आते बढ़ा चोरों का आतंक, नाइटी पहनकर कैंटीन में चोरों ने की चोरी, ओपी से महज 200 की दूरी पर वारदात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में ठंड आते ही चोरों का आतंक बढ़ जाता है । और अब चोर भी दुकानों में लगे सीसीटीवी को चकमा देने के के लिये हर तरह का हथकंडा अपनाते है।  ऐसा ही मामला सामने आया है जमालपुर थाना क्षेत्र से। यहां फरीदपुर ओपी से महज 200 मीटर की दूरी पर जमालपुर- धरहार मुख्य मार्ग के  डीएवी स्कूल के सामने बने अर्ध सैनिक कैंटीन में नाइटी पहन चोर ने घटना को अंजाम देते हुए नगदी समेत हजारों रु मूल्य के कई सारे समान ले चंपत हो गया । और उसकी ये सारी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।

जानकारी के मुताबिक घटना 12 दिसम्बर की रात की घटना है और इसकी जानकारी दुकानदार तो तब हुई जब 13 दिसम्बर की सुबह दुकानदार रूपेश ने जब कैंटीन खोला तो देखा कि सारा सामान इधर से उधर बिखरा पड़ा है ।  और दुकान का गल्ला भी टूटा हुआ है । साथ ही कई समान भी गायब है । जिसके बाद फरीदपुर ओपी को इस बात की सूचना की गई । जब पुलिस कैंटीन पहुंच लगे सीसीटीवी को खंगाला तो सभी सकते में आ गए कि कोई महिला कैंटीन में घुस चोरी की घटना को अंजाम दे रही है । पर ध्यान देने पर पता चला कि ये महिला नहीं बल्कि नाइटी और ओढ़नी  ओढ़े कोई पुरुष चोर है जो दुकान के पीछे बालकनी से घुस चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है ।

सीएटीवी फुटेज में साफ दिखाई पड़ता है किस तरह नाइटी पहने चोर ने बड़े आराम से पूरे कैंटीन में घूम घूम कर सामनो को देख देख के चोरी की और आराम से चोरी की समान के साथ चंपत हो गया । वही कैंटीन मालिक के द्वारा दिये आवेदन के आधार पर पुलिस मामला दर्ज करते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर की पुलिस ने चोरी हुए आधे आए अधिक समान को बरामद कर दो को पूछताछ के लिये हिरासत में लिए हुए है ।

मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट…

Share This Article