NEWSPR डेस्क। मुंगेर में BSNL की सेवाओं को उपभोक्ताओं को और बेहतर बनाने के लिए BSNL कार्यालय में दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुंगेर सांसद प्रतिनिधि मिथलेश सिंह और जमुई सांसद प्रतिनिधि सत्यजीत प्रकाश,BSNL के GM भागलपुर प्रक्षेत्र सहित बिभाग के कई कर्मचारियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन व संचालन दूरसंचार विभाग के SDE(A )मुंगेर व लंकेश कुमार झा SDE(G) मुंगेर ने किया। प्रतिस्पर्धा के इस दौड़ में जहाँ एक ओर पराईवेट फोन कंपनियां उपभोगताओं को तरह तरह की सुविधाएं दी रही है अब पराईवेट फोन कंपनियां अपने उपभोगताओं को 5G कि सुबिधा उपलब्ध कराने की होड़ में लगा है तो वहीं दूसरी ओर BSNL आज भी 2G और 3G की ही बाते कर रहा है। ऐसे में BSNL के अधिकारियों द्वारा आधुनिकता के दौड़ में पराईवेट फोन कंपनियो की तुलना में अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने की बात कही गई।