मुंगेर में जिलाधिकारी ने कई झील और डैम का किया निरीक्षण, सौन्दरिकरण और सिचाई के मकसद से लिया जायजा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने संग्रामपुर प्रखंड के कई झीलें एवं डैम का निरीक्षण किया। जल जीवन हरियाली सौन्दरिकरण पर्यटन स्थल एवं सिंचाई को लेकर के सरकार कि योजनाएं प्रगति पर दिख रही है,जिसका जायजा लेने मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड के कटियारी पंचायत पहुंचे और कई जगह का दौरा करने के बाद जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कुंडी डैम भलुआ डैम एवं धपरी डैम का निरीक्षण किया। वहीं निरीक्षण के दौरान मीडिया कर्मियों को बताया कि सिंचाई को लेकर के जो भी पुराने डैम इत्यादि हैं उनको किसानों के हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए निरीक्षण किया जा रहा है।

वहीं मुंगेर जिले मैं पाए जाने वाले सभी झील डैम इत्यादि को पर्यटन स्थल एवं किसानों के हर खेत तक पानी पहुंचे इसको लेकर के निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि मुंगेर जिले के सीता कुंड ऋषि कुंड एवं खड़गपुर झील का पर्यटन स्थल एवं सिंचाई को लेकर के विस्तार करने के लिए डी0पी0 आर0 तैयार हो गया है अगले साल इस कार्य को प्रारंभ कर दिया जाएगा वही इस मौके पर उप विकास आयुक्त मुंगेर, अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार, संग्रामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार, अंचल अधिकारी स्नेहा सत्यम, थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार एवं टेटिया बंबर थाना अध्यक्ष इनके अलावा दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे।

Share This Article