मुंगेर: निवर्तमान मुखिया परमानंद टुड्डू की हत्या मामले में पूर्व मुखिया योगेमद्र कोड़ा गिरफ्तार, मना करने के बावजूद चुनाव लड़ने का नतीजा हत्या

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर धरहरा प्रखण्ड के आजिमगंज पंचायत के निवर्तमान मुखिया परमानंद टुड्डू कि हत्या मामले में पूर्व मुखिया योगेमद्र कोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि 24 दिसम्बर की रात नक्सलियों ने निवर्तमान मुखिया की गला रेत कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस दो दिन पहले ही 4 नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

इस घटना के बाद से निवर्तमान मुखिया के परिजन डरे सहमे हुए हैं। जिसकी वजह कर निवर्तमान मुखिया के परिजनों ने नक्सलियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई। जिस कारण पुलिस को इस मामले में अपने स्तर से मामला दर्ज करते हुए लगभग 20 लोगों को नामजद बनाया। इस घटना के बाद से पुलिस और STF द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध लगातार जगह जगह पर छापेमारी की जा रही है। जिसका परिणाम ये हुआ कि दो दिनों पहले धरहरा और लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में पुलिस और STF ने छापेमारी कर चार नक्सलियों कानन नैया, कौशल कोड़ा, छठु कोड़ा और अनिल कोड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

इसी कड़ी में पुलिस को छानबीन के क्रम में आजिमगंज पंचायत के पूर्व मुखिया योगेमद्र कोड़ा का नाम आया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पूर्व मुखिया योगेमद्र कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया योगेमद्र कोड़ा का बड़ा भाई धनेसर कोड़ा हार्डकोर नक्सली है और नक्सलियों ने पंचायत चुनाव के पूर्व निवर्तमान मुखिया परमानंद टुड्डू को चुनाव न लड़ने कि हिदायत दी थी। बावजूद इसके निवर्तमान मुखिया परमानंद टुड्डू ने नक्सलियों द्वारा मिली धमकी को दरकिनार कर दिया था और चुनाव लड़ बैठा। जिसका खामियाजा उसे अपनी जान गवा कर भुगतना पड़ा। बाहर हाल पुलिस निवर्तमान मुखिया परमानंद टुड्डू कि हत्या कांड मामले में बांकी के बचे हुए नामजद अभियुक्तों के धर पकड़ के लिए दिनरात छापेमारी कर रही है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article