खराब प्याऊ, वाटर कूलर की मरम्मत के लिए मुंगेर नगर निगम ने जारी किया टॉल फ्री नंबर..

Patna Desk

गर्मी के मौसम को देखते हुए मुंगेर नगर निगम प्रशासन खराब डीप बोरिंग प्याऊ, वाटर चिल्लर मशीन की मरम्मत कराने में जुट गया है। ताकि गर्मी के मौसम में शहरवासी को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। नगर निगम ने इस सभी की मुरम्मती के लिए 25 अप्रैल तक का समय निर्धारित किया है । नगर निगम द्वारा शहरवासियों की सुविधा के लिए सभी 45 वार्ड में 393 डीप बोरिंग प्याऊ का निर्माण कराया गया था। जिसमें से वर्तमान में 16 प्याऊ खराब स्थिति में है।

इसके अलावा दो वर्ष पूर्व शहरी क्षेत्र में 9 स्थानों पर वाटर चिल्लर लगाया गया था, ताकि तेज गर्मी के मौसम में बाजार पहुंचे लोग शीतल जल का सेवन कर सकें। इनमें से वर्तमान में 7 वाटर चिल्लर ठीक है जबकि 02 स्थानों पर वाटर कूलर खराब पड़ा है। आगामी दिनों में भीषण गर्मी की संभावना को देखते हुए सभी खराब वाटर चिल्लर, डीप बोरिंग प्याऊ को दुरूस्त करने का निर्देश नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम के चयनित संवेदक को दिया गया है। संवेदक को निर्देशित किया गया है कि 25 अप्रैल तक सभी खराब प्याऊ और वाटर चिल्लर को दुरूस्त कर दें। ताकि भीषण गर्मी में शहरवासियों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही नए इलाकों में भी वाटर चिल्लर लगाने की भी निगम कर रहा तैयारी । साथ ही निगम ने अब इसकी मरम्मत के लिए नगर निगम द्वारा टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है। टॉल फ्री नंबर 18003456258 या हेल्पलाइन नंबर 06344296058 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत के आलोक में 48 घंटे के अंदर खराब डीप बोरिंग या वाटर कूलर की मरम्मत संवेदक करेंगे।

Share This Article