Munger News : बरियारपुर प्रखंड में तटीय इलाके से सटे गंगा नदी में दिखा मगरमक्ष, ग्रामीणों में दहशत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में गंगा नदी लागभग 50 किलोमीटर से ज्यादा लंबाई तक बहती है । और बरियारपुर प्रखंड में भी अच्छा खासा क्षेत्र गंगा नदी के तट से सटा हुआ है।  और आगे जाकर ये बूढ़ी गंडक से मिलता है । और यही बजह है कि बूढ़ी गंडक में रहने वाली घड़ियाल या मगरमक्ष कभी कभी गंगा में आ जाती है। साथ ही बाढ़ के कारण कई इलाकों में पानी भर जाने के कारण गंगा से कई अन्य बरसाती नदियों का लिंकअप हो जाता और इस कारण भी घड़ियाल या मगरकमक्ष अन्य कहीं भटक के चले जाते है । ताजा मामले में  कल ही बरियारपुर के गंगा में मगरमक्ष के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत मच गया । लोग गंगा नदी में नहाने जाने से कतराने लगे । और जब इसकी सूचना प्रशासान को  दी गई तो बरियारपुर पुलिस के द्वारा एतिहातन गंगा के तटीय इलाकों  में  माइकिंग करा  ग्रामीणों को फिलहाल गंगा में स्नान न करने की अपील कर रहे हैं।

Share This Article