NEWSPR डेस्क। उड़ीसा के कटक से मुंगेर पहुंचे रंजन कुमार ने बीती रात कोतवाली थाना पहुंचकर अपनी आप बीती सुनाई। उन्होंने कहा कि उड़ीसा में उसके यहां कार्यरत मैनेजर सुरेश जो बिहार के सुपौल का रहने वाला है। उसने मुंगेर में नोट डबलिंग करवाई, वहा इसका एजेंसी है। जिसके बाद मैनेजर ने मुंगेर के जालसाजों से बात करवाया।
जिसमें वह अपने मैनेजर की बातों में आकर दो दिन पहले 10 लाख लेकर मुंगेर पहुंचा और सितारिया होटल में रुका। जिसके बाद जालसाजों जिसमे शंभू सिंह और नंद किशोर शामिल थे। उन्होंने उसे नकली काल्पनिक नाम बना कर कई तरह के टेक्निक बताए और कल दोपहर ही जालसाजों ने उनसे दस लाख रुपए यह कह कर लिए
कि वह थोड़ी देर में डबलिंग के नोट जिसमें 100 और 50 के नोट शामिल हैं लेकर आता है। जब काफी देर तक पैसे लेकर वह वापस नहीं आया, तो रंजन ने उन लोगों को फोन भी किया। पर सभी का मोबाइल स्विच ऑफ आया। तब उसको समझ में आया कि उसके साथ फ्रॉड हो गया और वह सीधा कोतवाली थाना पहुंचकर कोतवाली मेरी सारी कहानी सुनाई।