अवैध हथियार बनाते हुए तस्करों को पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर पकड़ा, हुआ बड़ा खुलासा

Patna Desk

NEWS PR DESK- मुंगेर मे अवैध हथियार निर्माताओं और तस्करों के विरुद्ध पुलिस कि बड़ी कार्रवाई, तीन अलग अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर दो मिनी गन फैक्ट्री किया पर्दा फास, दो लाख कैश और निर्मित व अर्द्ध निर्मित हथियारों के साथ हथियार बनाने का ढेर सारा औजार किया बरामद, फाइनेंसर सहित पांच गिरफ्तार।

दरअसल मुंगेर मे पुलिस ने एस० पी० सैय्यद इमरान मसूद के निर्देश पर अवैध हथियार निर्माताओं और तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर दो मिनी गन फैक्ट्री का पर्दा फास किया है, दो लाख कैश और निर्मित व अर्द्ध निर्मित हथियारों के साथ हथियार बनाने का ढेर सारा औजार बरामद किया है इतना ही नहीं फाइनेंसर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने सबसे पहले जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बस्ती निवासी भरत सिंह के घर छापेमारी कर दो मिनी गन फैक्ट्री का पर्दा फास किया और इस मामले मे भरत सिंह के पुत्र ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ कारो सिंह, फाइनेंसर रवि शर्मा, रेहान उर्फ बिट्टू को रंगे हाथों फैक्ट्री संचालित करते हुए गिरफ्तार किया और उनके पास से 19 अर्द्ध निर्मित देशी कट्टा,9 अर्द्ध निर्मित बैरल,1 हेवी लेथ मशीन, हेवी मिलिंग मशीन,5 मोबाइल, 2 मोटर साइकल और अवैध हथियार बनाने का ढेर सारा औजार बरामद किया है।

इसके बाद पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकहासिम मे मो०शब्बीर हसन उर्फ टीपू को गिरफ्तार किया है और उसके घर से दो लाख नगद, 3 पीस देशी पिस्टल, 1पीस रिवॉल्वर,1पीस देशी कट्टा,5 पीस अर्द्ध निर्मित देशी पिस्टल,16 पीस जिंदा कारतूस,3 पीस मोबाइल बरामद किया है। इसके बाद पुलिस ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनसरी तल्ला निवासी धरम कुमार के घर छापेमारी कर धरम कुमार को गिरफ्तार किया है.

और उसके घर से 6 पीस अर्द्ध निर्मित पिस्टल बैरल सहित, 1पीस पिस्टल मैगजीन लगा हुआ, 1पीस अतिरिक्त खाली मैगजीन एवं 2 मोबाइल बरामद किया है।इस मामले मे मुंगेर एस० पी० सैय्यद इमरान मसूद ने अपने कार्यालय मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को जानकारी दी।

Share This Article