NEWSPRडेस्क। मुंगेर में पंचायत चुनाव के 9वें चरण में होने वाले मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी हो गई है। गंगा पार दियारा इलाके में पड़ने वाले तीन पंचायतों के लिए जिला प्रशासन ने जहाज के माध्यम से पोलिंग पार्टी व PCCP को गंगा पार भेजा है।
बता दें कि सदर प्रखंड स्थित 13 पंचायतों के लिए कल 29 Nov को मतदान होना है। सदर प्रखंड के 13 पंचायतों में से तीन पंचायत जाफरनगर,कुतलुपुर, टिकारामपुर दियारा इलाके में है। जहाँ पर जाने के लिए एक मात्र रास्ता जलमार्ग है। नाव या जहाज के माध्यम से जाया जा सकता है। दियारा इलाके के तीन पंचायतों में कुल 45 बूथ है। जिसपर 29 Nov को 7510 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
गंगा पार होने वाले मतदान के पोलिंग पार्टी और PCCP को मिलाकर कुल 540 मतदान कर्मियों को लगाया गया है। जिसके लिए आज ही मुंगेर गंगा घाट से 41 बूथों के लिए,2बूथों के लिए बरदह घाट से,1बूथ के लिए बबुआ घाट से और 1बूथ के लिए मेदनीचौकी घाट से पोलिंग पार्टियों को नाव एवं जहाज के माध्यम से गंगा पार भेजा गया है। कल शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने के बाद ये पोलिंग पार्टियां नाव एवं जहाज के माध्यम से गंगा पार मुख्यालय पहुंचेंगी।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट