पुलिस के लिए सर दर्द बना मोबाइल चोर इस तरह पुलिस ने किया गिर/फ्तार

Rajan Singh

NEWS PR DESK- मुंगेर मे पुलिस के लिय सरदर्द बने मोबाइल चोर को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार । चोर ने 20 से अधिक मोबाइल चोरी व छिनतई की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया । गिरफ्तार चोर को कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया ।


जानकारी के अनुसार सफियारसराय थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव निवासी ई-रिक्शा चालक मनीष कुमार ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत किया कि बस स्टैंड के समीप उसका मोबाइल छीन एक युवक भाग गया है । उसके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू किया । पीड़ित ने चोर का जो हुलिया बताया, उसके आधार पर पुलिस उसे बाजार क्षेत्र में खोजना शुरू किया। थाना क्षेत्र के बाटा चौक के समीप उस शक्ल के एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया ।

जो शहर के गुलजार पोखर निवासी मो फहीम का पुत्र मो शहबाज है । पुछताछ में उसने मोबाइल चोरी व छिनतई करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया । उसके पास से चोरी की 4 मोबाइल पुलिस ने जब्त किया । थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार शहबाज को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया । जानकारी के अनुसार गिरफ्तार चोर मो शहबाज ने पुलिस को बताया कि वह नशे करता है।

और बिना नशा के नहीं रह सकता है । नशा के लिए पैसा जुटाने के लिए उसने मोबाइल चोरी व छिनतई करना प्रारंभ किया।। वह ई-रिक्शा पर चालक के बगल वाले सीटपर सवारी बन कर बैठता था और मोबाइल चोरी करने की जुगत में लगाता रहता था और मौका पा वह मोबाइल छीनकर या ले कर फरार हो जाता था । उसने यह भी बताया कि चोरी की गयी मोबाइल को बेच कर उससे प्राप्त राशि को वह नशे पर खर्च करता था ।

Share This Article