मुंगेर में ड्रोन की मदद से 26 सौ किलो फुला हुवा महुवा नष्ट, उत्पाद विभाग की कार्रवाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से जंगल की आड़ में संचालित अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट किया और साथ में 26 सौ किलो फुला हुवा महुवा जावा भी नष्ट किया। जिलाधिकारी के निर्देश पर टीम ने यह कार्य किया है।

मुंगेर जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने हवेली खड़गपुर प्रखण्ड स्थित गंगटा जंगल के अन्दर बसबिट्टी मे ड्रोन कैमरे की मदद से जंगल कि आड़ में चल रहे अवैध शराब कि भठ्ठियों पर छापेमारी कर 11 अवैध शराब की भठ्ठियों को नष्ट कर दिया। जिसमें 26 सौ किलो फुला हुआ महुवा जावा और अवैध शराब निर्माण करने वालो यंत्र को भी नष्ट किया गया है। इस मामले में विपिन कुमार उत्पाद अधीक्षक  ने बताया कि होली पर्व के मद्देनजर शराब निर्माण के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी रहेगा।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article