मुंगेर पुलिस ने 48 घंटे में किया चोरी का खुलासा, चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी गिरफ्त से बाहर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में तारापुर पुलिस ने चोरी की घटना के 48 घंटे अंदर ही मामले का खुलासा करते हुए चोरी के समान के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया। बता दें कि 20 जनवरी की रात में थानाक्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित अकबर हुसैन के घर में चोरी हुई थी। चोरी की प्राथमिकी 21 जनवरी को गृहस्वामी अकबर हुसैन के द्वारा किया गया। घर से एक लाख 60 हजार रूपया नगद और सोना चांदी सहित अन्य कीमती समान चोरी किये जाने का आवेदन में जिक्र है। अकबर अपनी मां का इलाज कराने कोलकाता गया था। घर सुना पाकर शुक्रवार की रात चोरों ने इस के घर मे रखे जेवरात और नगदी पर अपना हांथ साफ कर लिया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान चोरी किये गये समान और नगदी को बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक चोरी की घटना में शामिल पवन कुमार दास को थाना के पीछे रविदास टोला से और बंटी को उनके घर पुरानी बाजार से गिरफ्तार किया गया। शनिवार को दोनों आरोपियों को मुंगेर जेल भेज दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए तारापुर DSP पंकज कुमार ने बताया कि पवन कुमार दास के पास से 2300 रूपया ,मंगला के घर से 58000 रूपया, मो० बंटी के पास से 2000 रूपया बरामद किया गया। मो. बंटी के घर से काला पन्नी में बंधा हुआ चांदी का तीन सिकडी दो जोड़ मठिया, चांदी का एक कमरबंध बरामद हुआ है। वहीं नकदी और अन्य चोरी के समान के साथ चोरी का मुख्य अभियुक्त मंगला फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।

मुंगेर से इम्तियाज़ अली की खबर

Share This Article