मुंगेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,पटना, बेगूसराय और जहानाबाद से हथियार खरीदने आए 10 अपराधी गिरफ्तार

Patna Desk

मुंगेर: मुंगेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना, बेगूसराय और जहानाबाद से हथियार खरीदने आए 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान एक लग्जरी वाहन भी जप्त किया है और तीन पिस्टल बरामद की हैं। सभी गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास है, जिनमें से दो अपराधी पटना में हुए हत्याकांड में जेल जा चुके हैं।

इस कार्रवाई की जानकारी मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने दी। एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद अब उन्हें कड़ी सजा दिलाने के लिए जांच जारी है।यह कार्रवाई पुलिस की ओर से क्षेत्र में अपराध पर काबू पाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

Share This Article