NEWSPR डेस्क। मुंगेर में सुबह सुबह बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। गंगटा खडगपुर मुख्य मार्ग के नजरि गांव के पास ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें ट्यूशन पढ़ने जा रहे 3 छात्र समेत 4 की मौत हो गई। वहीं 6 अन्य छात्र घायल हो गए हैं। बता दें कि घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में सीधा आग लगा दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह गंगटा थाना क्षेत्र के मोहनपुर से छात्रों से भरा ऑटो खडगपुर जा रहा था कि तभी सामने से आ रहे ट्रक ने जोर दार टक्कर मारी। जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इसके साथ ही ऑटो में सवार चालक समेत चार छात्र जिसमें एक युवती भी शामिल की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि अन्य 6 गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉक्टरों ने घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया है। रोज सुबह गंगटा थाना के मोहन पुर से छात्रों का एक समूह प्राइवेट ट्यूशन पढ़ने ऑटो से खडगपुर शहर जाया करता था। आज सुबह भी सभी छात्रों के द्वारा ऑटो से खडगपुर जाया जा रहा था। कि तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया।
घटना के बाद गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया और हंगामा करने लगे। इतना ही नहीं सड़क को जाम कर दिया। वहीं घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों को शांत करवाया। मृतकों में रितिक, सोनिया, केशव कुमार और ऑटो चालक मनीष शामिल। मौत की खबर सुन परिजनों के बीच हाहाकार मच गया है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट