NEWSPR डेस्क। सोमवार देर शाम मुंगेर के नया रामनगर थाना पुलिस ने विभिन्न ब्रांड के शराब के साथ एक महिला सहित तीन तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके बाद पुलिस के चंगुल से निकलकर महिला तस्कर फरार हो गई। इस मामले में एसपी ने दो महिला सिपाही को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली कि शराब कारोबार में लिप्त कई महिला और पुरुष झारखण्ड से रेल मार्ग के रास्ते शराब लेकर पाटम हाल्ट उतरने वाला है। इस सूचना पर नया रामनगर थाना प्रभारी कौशल कुमार अपने दलबल के साथ पाटम हाल्ट पहुँचकर छानबीन करने शुरू कर दिया। वहीं ट्रेन आने के बाद जब शराब तस्कर शराब लेकर स्टेशन पर उतरे तो पूर्व से चिन्हित किये गए तस्कर को पकड़ कर उसकी तलाशी ली गयी जिसमें राजा कुमार1 और राजा कुमार2 के बैग से देसी और विदेशी शराब बरामद हुआ।
वहीं छापेमारी में पुलिस ने एक अन्य महिला को भी शराब के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आयी। थाना लाने के बाद दोनों पुरुष आरोपी को हाजत में बंद कर दिया गया। जबकि गिरफ्तार महिला को महिला बैरक में दो महिला सिपाही के निगरानी में रखा गया। वहीं देर रात आरोपी महिला किसी तरह बैरक से निकलकर फरार हो गयी और इस बात की भनक जब थाना प्रभारी सहित अन्य कर्मियों को लगी तो उक्त महिला की तलाश शुरू की गई लेकिन महिला का कहीं कोई अता पता नहीं चल पाया।
इस मामले में एसपी जग्गुनाथ रैड्डी जला रैड्डी ने बताया कि सोमबार कि देर शाम नया रामनगर थाना पुलिस ने शराब के साथ एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। लेकिन जानकारी मिली कि जिस महिला को गिरफ़्तार कर थाने लाया गया था वो किसी तरह थाने से फरार हो गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी से रिपोर्ट मांगी गई है और जिस महिला कर्मी की निगरानी में महिला को रखा गया था उन दोनों महिला पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट