मुंगेर में शराब तस्करों ने ग्रामीणों को पकड़ कर पीट दिया, शराब बेचने से मना करने पर दी सजा, 10 से ज्यादा घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में अवैध शराब माफियाओं का आतंक जारी है। शराब माफियाओं को शराब बेचने के लिए मना करना लल्लूपोखर में ग्रामीणों को महंगा पड़ गया। शराब माफियाओं ने घर मे घूस कर महिला, पुरुष व बच्चों को बेरहमी से पीटा। बता दें कि इस घटना में 10 से अधिक लोग घायल हैं। वहीं पीड़ित पक्ष आरोपियों की गिरफ्तारी की जिला प्रशासन से मांग कर रहा।

बता दें कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लूपोखर इलाके में 19 मार्च की शाम लल्लूपोखर निवासी शांति देवी व ब्रह्मदेव सहनी के परिवावलो द्वारा शराब माफियाओं को शराब बेचने से मना करना बड़ी महंगा पड़ गया। शराब माफियाओं ने इनके घर मे घूस कर 10 से अधिक महिला,पुरुष एवं बच्चों को बुरी तरह से पीट डाला। जिससे वे लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज करवाया गया।

इन लोगों का कसूर बस इतना सा था कि इन्होंने शराब माफियाओं को इन लोगों ने अपने घर के आंगन से होकर शराब बेचने के लिए जाने से मना किया था जिसपर शराब माफिया मनोज सहनी, राजाराम सहनी, विकास सहनी और उनके सहयोगियों ने इन लोगों के घर मे घूस कर नंगा नाच किया न सिर्फ महिला, पुरुष एवं बच्चों के साथ मारपीट किया बल्कि उनका घर भी लूट लिया।

इस घटना के 3 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस द्वारा दोषियों के विरुद्ध कोई भी कार्यवाई नही किए जाने से शराब माफियाओं का मनोबल बढ़ गया है और अब पीड़ित पक्ष को शराब माफियाओ द्वारा इन लोगों को लगातार धमकी मिल रही है, जिससे पीड़ित पक्ष काफी डारे सहमे हुए है और जिला प्रशासन से आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाई कि मांग कर रहे है जबकि पीड़ित पक्ष ने लगभग 10 लोगों के खिलाफ आवेदन भी दिया है और पुलिस ने सभी को इस मामले में नजद भी किया है बावजूद इसके पुलिस का टालमटोल रवैये के कारण शराब माफियाओ का मनोबल बढ़ा हुआ है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article