मुंगेर रेल सह सड़क पुल श्री कृष्ण सेतु के लोकार्पण की तिथि बार बार बदल रही, मुंगेरियों में उदासी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर के गंगा नदी पर बन रहे विकास का पूल श्री कृष्ण सेतु के लोकार्पण की तिथि लगातार दो बार से किसी न किसी कारण आगे बढ़ रही। जिसके कारण मुंगेर वासी काफी निराश दिख रहे। 26 दिसंबर, 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस पुल का शिलान्यास किया था। 2016 में रेल पुल का उद्घाटन हो गया, ट्रेनें चलने लगीं। पहुंच पथ न होने के कारण सड़क पुल का इस्तेमाल नहीं हो रहा था पर सड़क सेतु की बाधा दूर करने के लिए करीब 14.5 किमी सड़क का निर्माण किया गया है।

बता दें कि पुल बनने के दौरान जमीन अधिग्रहण को लेकर कई अड़चनें आई थी। इसके साथ ही इसकी लागत मूल्य भी 927 करोड़ से बढ़ कर 2774 करोड़ रुपये हो गया। उम्मीद जताई जा रही थी कि 16 जनवरी को श्री कृष्ण सेतु का उद्घाटन कर आवाजाही शुरू कर दी जाएगी पर यह भी डेट फैल हो गया।

ऐसा अनुमान है कि मुंगेर सड़क ब्रिज के शुरू होने के बाद से मुंगेर के विकास में तेजी आएगी, टूरिस्ट स्पॉट के लिहाज से मुंगेर में कई दार्शनिक स्थल है जो पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करेगा। सड़क कनेक्टिविटी रहने से बड़ी संख्या में सहरसा, मधेपुरा, बेगूसराय, खगड़िया जिले से सहित उत्तर बिहार के कई इलाकों का मुंगेर  से सीधा जुड़ाव हो जाएगा। जिससे मुंगेर के साथ साथ अन्य जिलोम का भी चहुमुखी विकास होगा । पर इस विकास के लिये अभी और इंतजार करना पड़ेगा ।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article