मुंगेर में आधी रात को अलर्ट मूड मे दिखे मुंगेर एस पी सैय्यद इमरान मसूद ठंड के दौरान बढ़ती चोरी और अपराधिक घटनाओं पे रोक लगाने के साथ साथ शहर में थानों के द्वारा रात्रि गश्ती का औचक निरीक्षण करने बीती देर रात 1 बजे मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद खुद कमान संभालते हुए निकले रात्रि गश्ती पे । उनके द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान मुंगेर और जमालपुर शहर के विभिन्न चौक चौराहों और गलियों में पुलिस सक्रियता का जायजा लिया ।
साथ ही थाना पहुंच थाना में रात्रि में तैनात जवानों और ओडी ऑफिसर की तैनाती और हाजत का भी हाल जाना । रात्रि गश्ती के दौरान एसपी ने शहर के बस स्टैंड , रैन बसेरा , टैक्सी स्टैंड , पेट्रोल पंप शहर की गलियों , व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के इलाकों में खुद पैदल भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लेते हुए पुलिस अधिकारियों और रात्रि में गश्ती कर रहे पुलिस दलों को कई दिशा निर्देश भी दिए । रात्रि में आ जा रहे लोगों को भी रोक उनसे पूछताछ की और उन लोगों से पुलिस के बारे में फीड बैक भी लिया । इस मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि जब पुलिस रात में जागेगी , तभी जनता किसी भी भय के बिना चैन की नींद सो पाएगी ।
ठंड के मौसम में चोरी और अपराधिक घटनाएं बढ़ जाती है जिस कारण पुलिस को अलर्ट रहने की खासा जरूरत है । इस कारण शहर के लिय 10 पैदल गश्ती टीम का भी गठन किया गया जो रात्रि में अपने पाने एरिया में पैदल गश्ती करेगें । और इसके अलावा भी एसडीपीओ, ट्रेनी अधिकारी , थानाध्यक्ष , भी रात्रि में गश्ती कर विधि व्यवस्था संधारण का जायजा लगें । और डायल 112 की गाड़ी भी 24 घंटा शहर में निकली रहती है। इधर रात्रि में एसपी के द्वारा पैदल गश्ती पे निकलने की सूचना पाते ही जिला के कई अन्य थाना भी अलर्ट मोड पर दिखें ।वहां भी शहर में मुस्तैदी के साथ पुलिस दल भ्रमणशील हुए ।