मुंगेर मे बीती रात चोरों ने गंगा पार झौआ बहियार पंचायत के पंचायत भवन में चोरी की घटना को अंजाम दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कल पंचायत में कार्यरत कार्यपालक सहायक की गंगा पार मुंगेर के प्रखंड कार्यालय में मीटिंग होने के कारण पंचायत भवन बंद था , और कल की ही रात चोरों ने पंचायत भवन को अपना निशाना बनाया और वहां चोरी की घटना को अंजाम दिया ।
चोरी ने कंप्यूटर रूम के ताला तोड़ वहां रखे कंप्यूटर से सहित , बैटरी , वेब कैमरा , के अलावा अन्य समान भी चोरी कर अपने साथ लेते चले गए । जब आज इस बात की सूचना फैली तो कार्यपालक सहायक ने इस बात की लिखित सूचना हरिनमार थाना को दी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई ।