मुंगेर में दफादार चौकीदार पंचायत की बैठक, अपनी कई मांगों को लेकर21-22 नवंबर को करेंगे रैली

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत मुंगेर के लोगों ने अपने तीन सूत्री मांगों और 21-22 नवंबर को पटना के गर्दनीबाग में शराब बंदी को लेकर आयोजित रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने और रैली को सफल बनाने के लिए किला परिसर स्थित पोलो मैदान में एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रावण पासवान ने की।

इस बैठक में जिला अध्यक्ष रावण पासवान ने जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों मुंगेर जिलाधिकारी नवीन कुमार व एस0पी0 जग्गुनाथ रेड्डी उर्फ जल्ला रेड्डी से कई मांग की। जिसमें ए0सी0पी0 का लाभ इन्हें आज तक नही मिला है, उसे अबिलम्ब लागू किया जाए। सस्वेच्छिक सेवा निवृत्त दफादार- चौकीदार के आश्रितों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाए।

दफ़ादारों -चौकीदारों से फटिक ड्यूटी न कराया जाए। दफ़ादारो -चौकीदारों ने पुलिस पदाधिकारीयो पर आरोप लगाते हुए कहा कि दफ़ादारो -चौकीदारों से फटिक ड्यूटी लिए जाने के कारण शराब बंदी की जिम्मेदारी निर्वहन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article