NEWSPR डेस्क। मुंगेर में अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे बने 5 झोपड़ी नुमा घरों को ध्वस्त कर दिया। इस हादसे में 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं ट्रक के नीचे दो घायल लोगों को स्थानीय लोगों ने निकाला। यह घटना सुल्तानगंज देवघर मुख्य मार्ग के बीच शंभूगंज मोड़ के पास की है। मामले की सूचना मिलते ही भागलपुर के बाथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई।
बता दें कि मुंगेर सुल्तानगंज – देवघर मुख्य मार्ग के बाथ थानां अंतर्गत पड़ने वाला शंभुगंज में देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे गाड़ी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे बने महादलित के झोपड़ी नुमा पांच घरों में घुस घरों को ध्वस्त कर दिया। वहीं इस घटना में घर मे सो रहे पाँच लोग घायल हो गए। जिसमे दो की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिय भागलपुर रेफर कर दिया ।
पीड़ित परिवारों ने बताया कि वे ठंड के कारण वहां सोने चले गए थे और तभी जोरदार आवाज के साथ उनके घर मे एक ट्रक घुस गया। गनीमत रहा कि इस घटना में किसी की मौत नही हुई। हालांकि 5 लोग घर के गिर जाने से उसमें दब गए थे। जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला और असरगंज पीएचसी में भर्ती कराया। घटना की सूचना में भागलपुर जिला के बाथ थानां पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट