मुंगेर : गिरफ्तार शराब कारोबारी को छोड़ने का वीडियो वायरल, एसपी ने एसडीपीओ को दिया जांच का जिम्मा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर शामपुर सहायक थाना पुलिस द्वारा महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कारोबारी को छोड़ने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल के बाद  पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने गंभीरता से लिया. जिसके बाद एसडीपीओ खड़गपुर राकेश कुमार गुरुवार को इस मामले की जांच करने शामपुर थाना पहुंचे. जहां वायरल वीडियो में दिख रहे वहां तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई तय मानी जा रही है।

बताया जाता है कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रहा है. जिसमें शामपुर थाना में तैनात तीन-चार पुलिसकर्मी दिख रहे है. यह वीडियो थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर शामपुर गांव की है. जहां पर एक मोटर साइकिल पर एक पुलिस कर्मी, मोटर साइकिल के बीच में एक युवक एवं पीछे एक पुलिसकर्मी बैठा दिख रहा है. जिसके दोनों हाथ में प्लास्टिक का बोरा था. कहा जा रहा है कि बोरा में महुआ शराब ब्लाइडर में भरा हुआ था. जबकि एक युवक को एक पुलिस कर्मी पैदल ही पकड़ कर ले जा रहा था.

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने छापेमारी के वक्त कहा था कि शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार किया गया है. जिसके कारण ग्रामीणों ने विरोध नहीं किया. लेकिन बाद में दोनों को पुलिस ने छोड़ दिया था. जिसके बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया और एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर उक्त दिन पुलस द्वारा बनाये वीडियो को वायरल कर दिया. इधर वायर वीडियो पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी को मिला. वीडियो को उन्होंने गंभीरता से लिया  और खड़गपुर एसडीपीओ राकेश कुमार को जांच का आदेश दिया. जिसके कारण गुरुवार को एसडीपीओ जांच करने शामपुर थाना पहुंचे. लेकिन जांच में क्या हुआ इसके बारे में कोई कुछ नहीं बता रहे है.

मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट…

Share This Article