मुंगेर में कचरे के ढ़ेर पर बसा स्कूल, छात्र हो रहे बीमार, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर जमालपुर प्रखंड में पड़ने वाला नयागांव पीडी हाई स्कूल कूड़े के ढेर पे बैठा हुआ नजर आता है।  दूर से देखने के बाद साफ दिखता है कि अचूल के चारों तरफ कूड़े का अंबार है और बीच मे विद्यालय है। नगर परिषद द्वारा स्कूल से महज 2 फीट की दूरी पर ही शहर का कचरा डंप किए जाने से स्कूल के चारों तरफ कचरा ही कचरा फैला दिखाई देता है।  हाल यह है कि अगर विद्यालय जाना भी हो तो छात्रों और टीचरों को कूड़े में चढ़ ही विद्यालय जाना पड़ता।

विद्यालय कैंपस में अगर आप हैं तो दुर्गंध से बचने के लिये बिना मुंह में कपड़ा बांधे या मास्क लगाए 10 मिनट से ज्यादा नहीं रह सकते।  इतना ही नहीं कई परिजन तो इस विद्यालय में अपने बच्चो को पढ़ने भी नहीं भेजना चाहते। छात्रों ने बताया कि इस कचरे के दुर्गंध से उनलोगों को कई बीमारी हो जाते है।  हर समय के कारण उनको फ्रेश एयर भी नही मिल पाता ।

हाई स्कूल होने के कारण यहाँ 9 th और 10 th क्लास के बच्चे ही पढ़ने आते है । स्कूल में 225 छात्र नामंकित है और इन्हें पढ़ने के लिये 6 शिक्षक मौजूद यह ।यानी लागभग 230 लोग हमेशा बीमारी के साये में इस विद्यालय में पढ़ने को मजबूर है। टीचरों ने इस  को ले शिकायत की पर किसी डीईओ से लेकर किसी ने भी इसको गंभीरता से लेने का प्रयास नही किया।

जमालपुर नगर परिषद से लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी तक पत्र लिख कचरा डंपिंग पे रोक लगाने का आग्रह किया पर किसी ने भी इस समस्या का निराकरण नहीं निकाला। प्रभारी प्रधानाध्यापिका शगुफ्ता फहीन बताती हैं कि कचरे को लेकर सारा विद्यालय प्रबंधन परेशान है पर किसी के द्वारा अब तक कोई उपाय नहीं निकाला गया।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article