मुंगेर शहर अंतर्गत एक नम्बर ट्रैफिक से लेकर पुराबसराय और कोतवाली चौक पे फल विक्रेताओं , सब्जी विक्रेता और टाली वालों के द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण से परेशान मुंगेर नगर निगम ने निकाला नया समाधान। अब प्रत्येक दिन सुबह -सुबह प्रशासन की मौजूदगी में नगर निगम के कर्मियों के द्वारा दुकानदारों को दुकान ही नहीं लगाने दिया जायेगा ।
जिसको ले आज नगर आयुक्त ने नेतृत्व में नगरनिगम के कर्मियों के द्वारा एक नम्बर ट्रैफिक से लेकर पूरब सराय और कोतवाली चौक के आस पास सब्जी विक्रेताओं , फल विक्रेताओं को टाली नहीं लगाने दिया। जिस कारण उन सभी ने आक्रोश भी जताया पर नगर निगम के द्वारा किसी की नहीं सुनी गई और अतिक्रमणकारियों को पूरी तरह खाली करवा सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया । वहीं नगर आयुक्त ने अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी कि अगर वे सड़कों को दोबारा अतिक्रमण करते है तो उनपे जुर्माना लगाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी । साथ ही अब प्रत्येक दिन सुबह शाम अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा ।