NEWSPR डेस्क। कहते हैं जब हौसलों में ताकत हो तो बुलंदियों को छूने से कोई भी नहीं रोक सकता है. वहीं अगर इस बुलंदी पर बेटियां पहुंचती है तो न केवल एक पिता, बल्कि पूरे देश का सर गर्व से ऊंचा हो जाता है. कुछ ऐसी ही कहानी मुंगेर जिले के छोटे से गांव कल्याणपुर गांव की बेटी अनीशा राणा ने लिख दिया है. जिसने पहले प्रयास में ही 65वीं बीपीएससी में 18 वां रैंक हासिल कर अपने गांव के साथ पूरे राज्य का नाम रौशन किया है. 65वीं BPSC पास करनेवालों में वो सबसे कम उम्र की डिएसपी होंगी। उनकी इस सफलता पर पर पूरा गांव खुशियां मना रहा है.
मुंगेर मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर छोटे से गांव कल्याणपुर निवासी मुंगेर कोर्ट में कार्यरत अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह की बेटी अनीशा ने 65 वें बीपीएससी परीक्षा में 18 वां रैंक हासिल किया है. उसने अपनी 12 वीं तक की पढ़ाई डीएवी मुंगेर से पूरी की. जिसके बाद वह स्नातक के लिए पटना चली गयी. जहां उसने वर्ष 2019 में भौतिकी से स्नातक पास किया. इस दौरान वह स्नातक के साथ सिविल सर्विस और बीपीएससी की तैयारी में लगी. वहीं वर्ष 2019 में स्नातक पास करने के बाद उसने मात्र 2 माह बाद 65 वें बीपीएससी की पीटी परीक्षा दी. जिसमें चयन होने के बाद कोविड-19 संक्रमण को लेकर मेंस की परीक्षा काफी विलंब से हुई. वहीं मेंस देने के बाद उसने 65 वीं बीपीएससी में 18 वां रैंक हासिल किया.
गांव की बेटी अनीशा राणा के बीपीएससी में 18 वां रैंक हासिल करने से गांव में खुशी का माहौल बना है. लोगों के अनीशा के घर पर आने और उनके माता-पिता को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं लोग गांव की बेटी की इस सफलता पर हर्ष मना रहे हैं. अनिशा राणा अपने घर की सबसे छोटी बेटी है अनिशा की माँ बबिता देवी एक गृहणी है तो पिता अशोक सिंह एक किसान और अधिवक्ता है तो बड़ा भाई अनिमेष भी अभी तैयारी कर रहा है।
अनिशा ने कहा कि हार्ड वर्क का दूसरा कोई वीकल्प नही है तो माँ बबिता ने कहा कि पेरेंट अपने बच्चियों पर भरोसा करें । पिता अशोक और भाई अनिमेष ने कहा कि उन्हें अनिशा पे गर्व है ।