मुंगेर में जिला मुख्यालय स्थित किला परिसर स्थित ऐतिहासिक पोलो मैदान में दिवाली के दूसरे दिन शाम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्य और खिलाड़ियों द्वारा दीपो महोत्सव मनाया गया। इसमें 51 हजार दीपों से पोलो मैदान को रौशन कर दिया गया। इसके अलावा मैदान में हुनर संस्थान कि ओर बनाई गई आकर्षक रंगोली और रंगीन लाइट और 17 हजार रंग बिरंगे गुब्बारों से पूरे मैदान को सजाया गया है। जो कि यहां आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस दीपोत्सव को मनाने के लिए दूर-दराज से हजारों की संख्या में आए लोग और खिलाड़ियों ने दीप महोत्सव का आनंद उठाते हुए जमकर आतिशबाजी का आनंद लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम अवनीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसकी जानकारी देते हुए डीएम और शुभांकर झा ने बताया मुंगेर के इस पोलो मैदान में ऐसे कई प्रतिभावान खिलाड़ी निकले जो कि यहां से अपनी तैयारी कर अभी बिहार ही नहीं बल्कि देश के मिलिट्री फोर्स सीआरपीएफ सहित अन्य कई पद पर रहकर अपनी सेवा दे रहे है । पोलो मैदान को स्थानीय खिलाड़ियों द्वारा काफी सम्मान और आस्था पूर्वक मानते है । यहां से तैयारी कर जिसकी नौकरी लग चुकी है। उन सभी के और खिलाड़ियों के सहयोग से यह दीपावली महोत्सव प्रत्येक साल उत्साह पूर्वक मनाया जाता है।