NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में सात साल बच्ची की हत्या, रेप के बाद जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सह ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ढाका विधानसभा के अंतर्गत लौखान पंचायत की जो घटना है, बहुत ही दुखदायी और पीड़ादायक है। जन अधिकार पार्टी इस पीड़ा के समय में उस परिवार के साथ खड़ी है, एवं जन अधिकार पार्टी चाहती है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषी को जल्द से जल्द फांसी की सजा हो ।
साथ हीं श्री सिंह ने कहा कि एक छोटी बच्ची के साथ ऐसी घटना से दिल दहल गया है केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार हो यह केवल माफियाओं और उद्योगपतियों के इशारों पर चल रही है । यह सरकार न गरीबों के लिए है न किसानों के लिए, न मजदूरों के लिए। न युवाओं के लिए, न छात्रों के लिए , ना ही आम जनता के लिए ये सरकार कुछ भी नहीं कर पा रही है ना सुरक्षा दे पा रही है ना रोजी रोजगार दे पा रही है, ना स्वास्थ्य सुविधाएं दे पा रही है। नीतीश जी से तो शायद अब शर्म को शर्म आ जाएगी । अब उनसे यह भी कहना है कि आप त्यागपत्र देने योग्य नहीं है । यह शब्द भी अब कम है। नीतीश जी बिहार को कलंकित और जो आज घटना ढाका विधानसभा के अंतर्गत घटी है लोखान पंचायत में वह बिहार के ऊपर एक कलंक है सरकार इसका संज्ञान लें और सरकार उस परिवार का भी साथ दे एवं न्यायिक जांच जल्द से जल्द पूरी करें।