NEWSPR डेस्क। बिहार के सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र में बरामद एक शव का सिर अबतक पुलिस बरामद नहीं कर सकी है। नृशंस तरीके से घटित इस घटना को सुन कर कठोर दिल वाले भी अंदर से हिल गए थे। अपराधियों ने गला रेतकर हत्या की फिर धड़ से सिर काटकर अपने साथ ले गए। बाकी का शव एक बोरे में पैक कर सड़क किनारे फेंक दिया था। इस मामले को लेकर ग्रामीण और परिजनों ने सड़क जामकर जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझा कर जाम समाप्त करा दिया।
बथनाहा थाना क्षेत्र के एनएच- 22 स्थित उपमन्यु पाठशाला के समीप बुधवार को 35 वर्षीय एक व्यक्ति का सिरकटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। शव देखने के लिए मौके पर काफी भीड़ जुट गई थी। हालांकि उस दौरान शव की पहचान नहीं की जा सकी थी। बाद में शव की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के बैरहा बराही पंचायत के धर्मपुर गांव की वार्ड सदस्य राजो देवी के पति फेकन पासवान के रूप में की गई थी।
सिर नहीं मिलने पर मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने गुरुवार को एनएच- 22 पर शव को रख कर करीब दो-तीन घंटे तक जाम कर रखा। इसके चलते जाम स्थल पर दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। परिजन न्याय की मांग और सर बरामद करने की मांग कर रहे थे। एएसपी ने बताया कि कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया गया है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी आशीष आनंद और थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी घटना स्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया था। मृतक के शरीर पर चाकू के जख्म ही जख्म थे। एएसपी ने बताया कि अन्यत्र हत्या कर शव बोरे में पैक कर यहां फेका गया है। उन्होंने कहा कि मामले की हर बिंदु पर बारीकी से जांच की जा रही है। इधर, एफएसएल की टीम पहुंचकर बरामद बोरा और साक्ष्य एकत्रित कर जांच के लिए ले गई।