NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में प्रेम प्रसंग में एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर गांव की है। जहां प्रेम-प्रसंग में स्नातक छात्र को घर से बुलाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद छात्र के शव को गांव के ही बाहर बगीचे में कटहल के पेड़ मे लटका दिया गया। मृतक की पहचान 22 वर्षीय विकेश कुमार के रूप में की गई। जो लामीचौर गांव निवासी बब्बन भगत का पुत्र था।
परिजनों का आरोप है कि विकेश कुमार गांव के ही लड़की से प्रेम करता था। लड़की के पिता और उसके परिजनों को जब इस बात की जानकारी मिली तो छात्र को कल घर से बुलाकर ले गए और हत्या करने के बाद रात में शव को पेड़ से लटका दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं इस मामले में मृतक के पिता के बयान पर कमलेश सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।
गोपालगंज से मंजेश की रिपोर्ट