NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद के रफीगंज स्टेशन परिसर के केबिन के पास एक शव बरामद किया गया। जिसकी पहचान कोडरमा निवासी उमर यादव के पुत्र कार्तिक यादव के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि कार्तिक भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए कोडरमा जा रहा था। लेकिन उसकी किसी ने रफीगंज में ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी और शव को स्टेशन परिसर में फेंक दिया।
वहीं परिजनें ने बताया कि कार्तिक दिल्ली में एक निजी कम्पनी में काम करता था और शुक्रवार को दिल्ली से कोडरमा के लिए निकला था। लेकिन शनिवार को रफीगंज स्टेशन पर थोड़ी देर के लिए उतरा तबतक उसकी गाड़ी छूट गयी। इसी क्रम में शनिवार की शाम को ही किसी अनजान लड़के ने फोन करके बताया कि कार्तिक अपना मानसिक संतुलन खो बैठा है। इसलिए इन्हें कोडरमा की दूसरी गाड़ी में बैठा दिया जा रहा है। जब निर्धारित समय पर कार्तिक नही पहुंचा तो सभी रफीगंज पहुंचे जहां पुलिस ने एक लावारिस शव मिलने की बात बताई और जब देखा तो वह कार्तिक का ही शव था। परिजनों ने कार्तिक की हत्या की आशंका जताई क्योंकि चेहरे को अपराधियो द्वारा ईंट पत्थर से कूचा गया था और आंखें निकाल ली गयी थी। परिजनों ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट