NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में वार्ड सदस्य पति की हत्या हो गई है। वही हाथ पैर बंधा शव झाड़ी से बरामद किया गया है। पूरा मामला हसपुरा थाना क्षेत्र के अमझर शरीफ पंचायत के बाला बिगहा गांव का है, जहां 40 वर्षीय वार्ड सदस्य प्रतिनिधि बलिराम महतो उर्फ झाखड़ की हत्या सोमवार के रात कर दी गई। बलिराम का शव रसूलपुर सड़क के समीप महावीर स्थान के पास झाड़ी में हाथ पैर बंधा, फेका हुआ मिला है। आपको बता दे कि बलिराम की पत्नी संगीता देवी अमझर शरीफ पंचायत के वार्ड नं चार की वार्ड सदस्या हैं।
वही घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों से पूछताछ की। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है और शव को परिजनों को सौंप दिया है। हसपुरा थानाध्यक्ष ने बताया कि शरीर मे कहीं कोई निशान नहीं है, ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा कि हत्या कैसे हुई? वही ग्रामीणों के बीच दबी जुबान में जहर देकर हत्या की चर्चा चल रही है। वही मुआवजे को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने हसपुरा पटेल चौक मुख्य सड़क को जाम कर दिया है। थानाध्यक्ष और उप प्रमुख सत्येंद्र चौधरी, जदयू नेता बिनोद सिन्हा, पूर्व मुखिया मनदीप चौधरी, पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार को समझाने के बाद जाम हटा। करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा।