सुशांत सिंह राजपूत मामले पर 24 को मुजफ्फरपुर कोर्ट सुनाएगा फैसला

Patna Desk

Patna Desk: आज से ठीक आठ दिन बाद एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का डेथ एनिवर्सरी (14 जून) है और अब तक इस केस में कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. मुजफ्फरपुर के वकील सुधीर कुमार ओझा ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के मामले में करण जौहर, सलमान खान समेत आठ लोगों के खिलाफ एक साल पहले ही केस दर्ज कराने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी.

Sushant Singh Rajput death case Live Updates CBI investigating in Mumbai  Rhea Chakraborty | सुशांत केस Updates: मुंबई पुलिस ने CBI को सौंपे सभी  दस्तावेज, टीम ने कुक नीरज से की पूछताछ -

अपनी याचिका में सुधीर ने करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान और एकता कपूर समेत आठ लोगों का नाम लिया था. उन्होंने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने सुशांत सिंह को आत्महत्या के लिए मजबूर किया था. सुधीर ने आरोप लगाया कि सुशांत को करीब सात फिल्मों से निकाला गया और उनकी कुछ फिल्मों को रिलीज नहीं होने दिया गया. इन सभी बातों के चलते सुशांत ने आत्मघाती कदम उठाया. सुधीर ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत केस दर्ज कराने की गुहार कोर्ट से लगाई थी.

Court proceedings limited to remand and release in this time of crisis know  current situation

आपको बता दें, अब इस मामले में एक बार फिर से शनिवार को एडीजे प्रथम राकेश मालवीय के कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान शिकायतकर्ता अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा और आरोपित फिल्मी हस्तियों के अधिवक्ता साकेत तिवारी और प्रणव कुमार ने अपना-अपना पक्ष रखा. फिल्मी हस्तियों के अधिवक्ताओं ने एक बार फिर इस मामले में सबूत के अभाव का हवाला दिया. वहीं, शिकायतकर्ता ने मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग की. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने पुनरीक्षण वाद पर फैसले के लिए 24 जून की तारिख निर्धारित की है.

Sushant Singh Rajput Case: Muzaffarpur Court Orders Salman Khan, Karan  Johar And 7 Others to Appear | India.com

ओझा ने बताया कि उस दिन पुनरीक्षण वाद के अलावा आरोपितों पर कोर्ट को गुमराह करने के लगे आरोप के बिंदु पर भी फैसला सुनाया जाएगा. मामले में दोनों बिंदुओं पर दोनों पक्षों की ओर से लिखित और मौखिक रूप से दलील रखी जा चुकी है. इस दौरान कोरोना को लेकर वर्चुअल माध्यम से सुनवाई हुई. फिल्मी हस्ती संजय लीला भंसाली, सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, आदित्य चोपड़ा, भूषण कुमार, दिनेश विजयन और साजिद नाडियावाला पर मामला चला रहा है। सीजेएम कोर्ट से मामला खारिज होने पर श्री ओझा ने जिला व सत्र न्यायालय में पुनरीक्षण वाद दाखिल किया था.

Share This Article