मुजफ्परपुर में कोविड वैक्सीनेशन का अभियान चल रहा है। आज यहां 35 हजार से अधिक लोगों को टीका देने का लक्ष्य है। इसके लिये 300 स्थानों पर टीकाकरण का काम किया जा रहा है। मिठनपुरा स्थित एक निजी स्कूल में टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई। अभियान की शुरुआत जिला अधिकारी प्रणव कुमार और सिविल सर्जन ने की।
डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि कोविड से बचाव को लेकर सबसे महत्वपूर्ण उपाय टीकाकरण है. वैक्सीन को लेकर लगातार लोगो को जागरूक किया जा रहा है, खासकर आज विशेष रूप से 300सौ टीकाकरण स्थलों पर 35 हज़ार से भी ज्यादा टिका करने का लक्ष्य रखा है। विल सर्जन ने कहा कि हमलोग उन जगहों पर ज्यादा जोर दिए है जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है।