बिहार में जहरीली शराबकांड के बाद मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग एक्शन में, अब तक हजारों लीटर शराब बरामद

Patna Desk

बिहार के सिवान, छपरा और गोपालगंज में जहरीली शराब से मौत मामले के बाद मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग एक्शन में आ गई है, इसी करी में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में ताबड़तोड़ छापेमारी कर अवैध शराब की खरीद बिक्री पर रोक लगाने को लेकर प्रत्येक प्रखंडों में टीम नियुक्त कर छापेमारी की जा रही है.

इस कारवाई में अबतक दर्जनों लोगो को गिरफ्तार किया जिसमे शराब सेवन से लेकर खरीद बिक्री करने वाले तस्कर भी शामिल है. साथ ही बीते कुछ दिनों में उत्पाद विभाग द्वारा की गई करवाई में हजारों लीटर अवैध देशी और विदेशी शराब भी बरामद किया गया है.मामले में उत्पाद विभाग सहायक आयुक्त विकास शेखर दुबे ने कहा की अवैध शराब के खिलाफ इस महीने 280 गिरफ्तारीविशेष छापेमारी अभियान चलाकर किया गया साथ ही इस कारवाई में लगभग 2200लीटर विदेशी शराब के साथ 1500लीटर चुलाई शराब और सैंकड़ो लीटर स्प्रिट सहित अन्य बरामद किया गया है. प्रत्येक प्रखंडों में छापेमारी की जा रही है इसको लेकर प्रखंडवार पदाधिकारी नियुक्त किए गए है. साथ ही पहले से कार्यरत सभी चेकपोस्ट को अच्छे से संचालित करने का निर्देश भी जारी किया गया है, ताकि सघन निगरानी सुनिश्चित हो सके.

Share This Article