NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में आई हॉस्पिटल में आंख गंवाने के मामले में जांच के लिये मेडिकल बोर्ड का गठन किया जायेगा। मेडिकल बोर्ड की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस की जांच बढ़ेगी। इस केस के आईओ ब्रह्मपुरा थानेदार अनिल कुमार गुप्ता हैं। वो वरीय अधिकारियों के निर्देश के के इंतजार में हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गोपनीय तरीके से इस कांड में एक आरोपित से भी पूछताछ की है। लेकिन, आईओ ने इसकी पुष्टि नहीं की है। उधर, पुलिस ने एफआईआर में लगाई गई धाराओं में एक जगह संशोधन किया है। संशोधित हिस्से पर आईओ अनिल कुमार गुप्ता ने अलग से दस्तखत भी किया है। माना जा रहा है कि धारा बदली गई है।
एसएसपी ने बताया कि मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शुक्रवार को उसे कोर्ट में जमा कराया गया है। मेडिकल बोर्ड के गठन और उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा माइक्रोबॉयोलॉजी रिपोर्ट का भी पुलिस अध्ययन करेगी। एसएसपी ने कहा कि इस कांड को पुलिस गंभीरता से छानबीन कर रही है। इस प्रकरण में कई बिंदु है। मेडिकोलॉजी रिपोर्ट की जांच अहम है। एफआईआर के बाद आईओ घटना स्थल और घटना के संबंध में दर्ज एफआईआर को सत्यापित करने को लेकर घटनास्थल की जांच व निरीक्षण करते है। इसके बाद पीड़ित पक्ष से वादी और उनकी गवाही को अपने केस डायरी में अंकित करते हैं। इसक बाद आरोपित पक्ष का भी पुन: बयान दर्ज किया जाता है। आईओ की रिपोर्ट पर डीएसपी, सिटी एसपी व एसएसपी अपना पर्यवेक्षण रिपोर्ट जारी करते हैं। आईओ मामले में अग्रतर कार्रवाई करते हैं।