मुजफ्फरपुर में 4 लोगों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब से मौत की आशंका, पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र के रूपौली पंचायत के विषहरपट्टी गांव में गुरुवार की रात संदिग्ध स्थिति में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं शुक्रवार की सुबह दो और लोगो की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही कि जहरीली शराब के सेवन से मौत हुई है। पुलिस अधिकारी प्रथम दृष्टया जहरीली शराब की बात स्वीकार करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का पता चलने की बात कह रहे हैं। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की रात गांव में ही पार्टी हुई थी। वहीं पर पार्टी में सब खाए-पिए थे। कहा जा रहा कि पार्टी में ही खाने के दौरान सबने शराब पी थी। इसके एक घंटे बाद से सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। गुरुवार की सुबह स्थानीय चिकित्सक से इलाज शुरू कराया गया। कल देर शाम और स्थिति बिगड़ गई तो तीनों व्यक्ति को शहर के एक अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया गया। मगर इलाज के दौरान रात में मुन्ना सिंह एवं अवनीश सिंह की मौत हो गई। वहीं शुक्रवार की सुबह व‍िपुल की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मामले में एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि पुलिस ने तीन का कराया पोस्टमार्टम. गाँव के जिस जगह पर पार्टी हो रही थी उस घर को पुलिस ने किया सील. मौके से पुलिस ने शराब की कई बोतलें बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने पंचायत समिति सहित दो लोगो गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। जांच के लिये गांव में FSL की टीम पहुंच चुकी है। सेम्पल कलेक्ट करने का काम कर रही है। सभी बिन्दुओं पर छानबीन की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से रुपेश की रिपोर्ट… 

Share This Article