मुजफ्फरपुर में डेंगू का बढ़ा केस, शहर का एक इलाका बना एपीसेंटर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर शहर के अहियापुर का इलाका डेंगू के हॉट स्पॉट के रूप में सामने आया है। अब तक 12 मामले इस इलाके से सामने आ चुके हैं । जिले में डेंगू के 27 मामले सामने आये हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग को 27 मरीजों की सूची एसकेएमसीएच ने दी है उधर एसकेएमसीएच में फिर एक डेंगू का मरीज पाया गया है।

सिविल सर्जन विनय कुमार शर्मा ने बताया कि पूरे ज़िले में जनवरी से अभी तक कुल 27 केस मिल हुए है जिसमे सबसे ज्यादा केस अहियापुर थाना क्षेत्र में मिला है। जहाँ जहाँ पानी लगी हुई है, वहां फोगिंग करवाया जा रहा है। नाला में भी छिड़काव किया जा रहा है ताकि उनके लावा को नष्ट किया जा सके। वहीं लगातार बारिश के कारण अब एक बार केस में इजाफा हुआ है। विभाग ने निजी जांच घर से रिपोर्ट मांगी है। आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है।

Share This Article