NEWSPR डेस्क। भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट की राज्य कार्यकारिणी की बैठक संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजीत कुमार की अध्यक्षता में पटना के भूमि विकास बैंक के हॉल में सम्पन्न हुई. कार्यकारिणी की बैठक में राज्य के सभी 38 जिलों में फ्रंट का जिला एवं प्रखंड कमेटी 31 दिसंबर तक गठित करने का निर्णय लिया गया।वही संगठन का सदस्यता अभियान का लक्ष्य तत्काल एक लाख का रखा गया है । जिसे अगले वर्ष 2022 में हर हालत में पूरा करने का संकल्प लिया गया। बैठक में फरवरी माह में राज्य के सभी जिलों में जिला सम्मेलन करने का भी निर्णय हुआ। अगले वर्ष मार्च में पटना में बापु सभागार में राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया.
बैठक में नेताओं ने कहा की राजनीतिक रूप से हमारी नीति “न काहू से दोस्ती ना काहू से वैर ” पर आधारित होगी । कोई राजनीतिक पार्टी या सामाजिक समूह हमारे लिए अछूत नहीं है ।जो हमारा सम्मान करेगा उसको हमारा समर्थन मिलेगा।वही नेताओं ने कहा की अब किसी का भय दिखाकर हमारा भयादोहन करने का षड्यंत्र नहीं चलेगा । हमारा एकमात्र लक्ष्य है अपने पुराने गौरव की पुनर्स्थापनकरना ।हम अपने संगठन के माध्यम से समाजिक सरोकारों को और व्यापक बनाएंगे।
मुजफ्फरपुर से रुपेश की रिपोर्ट…