मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से अबतक 8 लोगों की मौत, वार्ड सदस्य सहित 10 लोग गिरफ्तार, वार्ड सदस्य के जीतने की खुशी में हुई थी शराब पार्टी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर: बिहार के मुज़फ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा-रुपाली गांव में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई जबकि अभी भी कुछ लोग पीड़ित बताए जा रहे हैं। इस बीच, मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंतकांत भी गांव पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। बता दें कि गुरुवार की देर रात दो लोगों की मौत हुई थी। घटना रूपौली व सिउड़ी ऐमा गांव में हुई। पुलिस ने चार मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, जबकि दो शवों का पुलिस के पहुंचने से पूर्व परिजन दाह-संस्कार कर चुके थे। इसकी सूचना पर डीएम प्रणव कुमार, एसएसपी जयंतकांत, डीडीसी आशुतोष द्विवेदी के अलावा आरएफएसएल की टीम, सीआईडी, विशेष शाखा, उत्पाद विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर छानबीन की। जांच के दौरान अधिकारियों की टीम ने ग्रामीणों से जानकारी ली। मृतक के परिजनों से मिले। उनके घरों की तलाशी ली। इस दौरान गांव से पुलिस ने शराब की खाली बोतलें, रैपर, पंचिंग मशीन आदि जब्त की है। रूपौली व आसपास के इलाके से वार्ड सदस्य समेत 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सरैया थाने पर सभी से पूछताछ की जा रही है। दो मकान को भी पुलिस ने सील किया है।

बीते बुधवार की रात रूपौली गांव में स्थानीय नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य अमित कुमार बिट्टू की जीत की खुशी में शराब पार्टी हुई थी। इसमें डेढ़ दर्जन लोग शामिल हुए थे। देर रात ही मुन्ना सिंह, अवनीश कुमार सिंह और विपुल शाही की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर गुरुवार को उनको लेकर मुजफ्फरपुर के जूरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मुन्ना सिंह को डॉक्टर ने ब्रॉट डेथ साबित किया। अवनीश व विपुल को भर्ती कर लिया। देर रात अवनीश की भी मौत हो गई। इसके बाद परिजन आनन-फानन में शव लेकर गांव रवाना हो गए। इसकी जानकारी होने के बाद सरैया एसडीपीओ और सरैया पुलिस गांव पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसबीच शुक्रवार की सुबह विपुल की भी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। तीनों मौत के बाद जिले में खलबली मच रही। जांच-पड़ताल, छापेमारी व गिरफ्तारी शुरू की गई।

 

Share This Article