मुजफ्फरपुर में शिक्षक की का श/व संदिग्ध हालात में मिला – ह/त्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Patna Desk

NEWS PR DESK- सरकारी शिक्षक का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप,पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के दरिया छपरा गांव की है. बता दे कि गुड्डू लाल ठाकुर(42) बीते दो दिनों से लापता थे, जिसका खोज बिन परिवार के सदस्य एवं ग्रामीण लगातार कर रहे थे।

वही बीते 3 जुलाई की रात्रि में जूता ,गमछा,एवं डिब्बा सेमरा नियामत चिकना चौर में ग्रामीणों को मिला,लेकिन गुड्डू लाल ठाकुर का कोई सुराग नहीं मिल पाया,वही आज गुड्डू लाल ठाकुर का शव सेमरा नियामत चिकना चवर में मिला, सूचना पर साहेबगंज थाना अध्यक्ष सिकंदर कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया.

मामले में साहेबगंज थाना अध्यक्ष ने कहा कि प्रथम दृष्टया से ये हत्या का मामला है,इसकी सूचना FSL टिम सहित वरीय अधिकारी को दिया गया है, जानकारी के लिए बता दे कि ये शिक्षक राजकीय मध्य विद्यालय मनाईंन में पदस्थापित थे।

Share This Article