मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया लक्जरी वाहन लूट कांड का खुलासा, 4 अपराधी गिरफ्तार

Patna Desk

मुजफ्फरपुर पुलिस ने लक्जरी वाहन लूट कांड का खुलासा करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना करजा थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर खाजे गांव में 30 जनवरी को हुई थी। पुलिस ने मात्र पांच दिनों के अंदर लूटी गई गाड़ी के साथ इन अपराधियों को पकड़ लिया।समस्तीपुर जिले के निवासी मोहम्मद कलाम की आई20 गाड़ी को हथियार के बल पर लूट लिया गया था। पीड़ित ने करजा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि वह समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर अपनी बेटी के घर जा रहे थे।

रास्ते में दो युवकों ने उनसे मुजफ्फरपुर जाने का आग्रह किया और गाड़ी की कमी का हवाला देते हुए सवारी मांगी। जब वे करजा थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर खाजे गांव में स्थित एक मंदिर के पास पहुंचे, तो पहले से घात लगाए हुए बाइक सवार अपराधियों ने हथियारों के बल पर उनकी गाड़ी छीन ली।एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन के निर्देश पर करजा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की और महज पांच दिनों के भीतर लूटी गई गाड़ी समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article