NEWSPR डेस्क। कोरना टीकाकरण को लेकर पूरे देश भर में अभियान चलाया जा रहा है। बिहार में भी वैक्सीनेशन तेज करने के लिये कई तरीके अपनाये जा रहे हैं। मुजफ्फरपुर में पंचायत चुनाव के दौरान भी वैक्सीनेशन किया जायेगा। यहां तक कि पंचायत चुनाव के दौरान वोटिंग के दिन पर भी बूथों पर वैक्सीनेशन की व्यस्था की जायेगी। इसको लेकर स्वास्थ विभाग की टीम ने कमर कस ली है।
स्वास्थ्य विभाग के इस फैसले से कोरोना वैक्सीनेशन को रफ्तार मिलेगा। पंचायत चुनाव के दिन बूथों के आसपास लोगों को डोज दिया जा सकेगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गई है। सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा की जल्द ही इसको लेकर निर्देश जारी होगा, ताकि लोगों को वैक्सीन डोज लगाई जा सकेंगे और इसको लेकर दो बूथ के लिए एक केंद्र बनाए जा सकता है।