NEWSPR DESK Muzaffarpur – मुजफ्फरपुर में यूनिवर्सिटी के एक हॉस्टल गेट पर कई राउंड फायरिंग की गई है, फायरिंग के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है- इधर सूचना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची, फिलहाल स्थिति पुलिस के नियंत्रण के है. घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की है, जहा एक हॉस्टल के बाहर कई राउंड गोलियां बरछाई गई.
बता दें की दो दिन पूर्व सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई थी, जिसमे एक गुट के कई छात्र घायल हो गए थे. हालाकि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया. उस घटना के बाद फिर से अगले सुबह एक हॉस्टल के गेट पर फायरिंग की घटना हुई है, वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीओ पूर्वी और एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी- जांच पड़ताल में जुटी है. घटनास्थल से गोली के कई खोखा बरामद..!