सावधान! ब्रांडेड समझ कर कहीं आप नकली नमक तो नहीं खा रहे, मुंबई विजिलेंस ने की बिहार में अवैध नमक उत्पादन कंपनी की छापेमारी, हिरासत में दो लोग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में मुंबई से आई विजिलेंस की टीम ने नकली नमक और मच्छर मारने वाली अगरबत्ती के अवैध उत्पादन की सूचना को लेकर छापेमारी की है। जिस दौरान पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। टीम को सूचना मिली थी कि शहर में ब्रांड कम्पनी के नाम पर नकली नमक बेचा जा रहा। जिसके बाद टीम बिहार पहुंची।

दरअसल मामला जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के रमचंद्रा चौक आसपास की है। जहां मुंबई से आई विजिलेंस की टीम ने टाटा नमक और मच्छर मारने की अगरबत्ती के अवैध रूप से उत्पादन को लेकर मनियारी थाना के सहयोग से छापेमारी की। जिसमें दो लोगों को हिरासत में लिया गया। मनियारी थाने की पुलिस ने बताया कि मुंबई से आई विजिलेंस की टीम थाना क्षेत्र के रमचंद्रा चौक पर अवैध रूप से नमक और मच्छर मारने वाली अगरबत्ती के निर्माण को लेकर छापेमारी की है। जहां से 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article