बिहार पुलिस ने 36 घंटे में अपहरण केस किया सॉल्व, बच्चा सकुशल बरामद, 8 लाख फिरौती के साथ दो अपहरणकर्ता भी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर मुजफ्फरपुर से है। जहां की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि बीते दिनों एक बच्चे को अपहरण करने का मामला उजागर हुआ था। जिसकी छानबीन में पुलिस जुट गई थी। वहीं पुलिस ने महज 36 घंटे में केस को सॉल्व करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। इसके साथ ही दो अपहरणकर्ताओं को भी पुलिस ने धर दबोचा है।

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक 12 वर्षीय बच्चे को कुछ अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया है। इसके साथ ही बच्चे की फिरौती के लिए अपराधी लगातार परिजनों से 30 लाख की फिरौती मांग रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने डीआईयू टीम के साथ खोजबीन शुरू कर दी।

टीम लगातार अपहरण बच्चे की तलाश और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर नजर बनाई हुई थी। वहीं पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अपहृत बालक को नेपाल बॉर्डर के पास ले जाया गया है। जिसके बाद टीम ने छापेमारी शुरू की और देर रात छपरा रेलवे स्टेशन से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं समेत फिरौती की रकम में से लगभग 8 लाख रुपये भी बरामद कर लिए।

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article