मुजफ्फरपुर में पंचायत चुनाव: चुनाव नामांकन की रसीद कटवाने पहुंचे प्रत्याशियों ने किया हंगामा, NR काउंटर बंद होने के कारण हुई परेशानी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर के गायघाट प्रखंड मुख्यालय पर पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दौरान भीड़ को कम करने के उद्येश्य से NR काटने की प्रक्रिया शुरू की गई। जिसके लिए कई सारे काउंटर बनाए गए। वहीं शुक्रवार को उम्मीदवार नाजिर राशिद (NR)कटवाने के लिए पहुंचे जहां उन्हें सभी काउंटर बंद होने के कारण कड़कती धूप में भी काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ विमल के द्वारा NRकाउंटर पर कर्मीयों को नियुक्त कर दिया लेकिन कर्मियों की मनमानी की वजह से काउंटर देरी से खोला गया। जिसके कारण चुनाव में उक्त स्थल पर खड़े होने वाले उम्मीदवारों ने जमकर बवाल काटा। NR कटवाने के लिए पहुंचें प्रत्याशीयों ने जब हंगामा किया तब जाकर लग्भग 12 बजे के आसपास काउंटर खोला गया। जिसके बाद हंगामा व भीड़ के नामांकन काटने की प्रक्रिया शुरू हुई।

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article