मुजफ्फरपुर में पंचायत वोटिंग: नक्सल प्रभावित क्षेत्र मीनापुर और कांटी में वोटर्स की कतार, 46 पंचायतों में सुबह से चुनाव शुरू, 5889 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर के दो प्रखंड मीनापुर और कांटी में पंचायत चुनाव शुरू हो चुका है। सुबह 6 बजे से ही मतदाताओं की कतार लग रही है। शहर में अबतक हुए चुनाव में महिला मतदाताओं में अहम भूमिका निभाई है। इस बार भी कुछ वैसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। कांटी और मीनापुर के 46 पंचायतों में चुनाव शुरू है। मीनापुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है। इसलिए यहां पर तीन बजे तक और कांटी में पांच बजे तक मतदान होगा।

मीनापुर के 26 पंचायतों के 378 बूथों पर मतदान चल रहा है, जबकि कांटी के 20 पंचायतों में 305 बूथों पर मतदान शुरू है। दोनों प्रखंडो में विभिन्न पदों पर 5889 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे हैं। आज शाम तक इनकी किस्मत का फैसला EVM में बंद हो जाएगा। जिसका परिणाम 17 को सामने आएगा। इस बार भी महिला उम्मीदवारों की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है। पुरुष उम्मीदवार 2845 हैं तो महिला उम्मीदवारों की संख्या 3044 है।

चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आपको बता दें DM-SSP ने रविवार को क्षेत्र भ्रमन कर अधिकारियों को निर्देश दिया था। संवेदनशील बूथों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया था।

मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article