NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में AES/ चमकी बुखार पर नियंत्रण व बचाव को लेकर बुधवार को समाहरणालय परिसर से कई डिजिटल वाहन को रवाना किया गया है। दरअसल डीएम प्रणव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश वाहन में खुद बैठकर प्रचार प्रसार किया।
AES चमकी बुखार से कैसे बचें इसे लेकर वीडियो के द्वारा डिजिटल रथ के मध्यम से लोगो के बीच जा-जा कर प्रभावित क्षेत्र में चमकी-बुखार से बचाव को लेकर प्रचार प्रसार करेगी। डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि AES/चमकी-बुखार से बचाव को लेकर जिला प्रशासन लोगो को जागरूक करने में लगी है। ताकि इसके प्रभाव से कैसे बचा जाए। इसके साथ ही कहा कि ये वीडियो वाहन विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को फिल्म के माध्यम से जागरूक करेगी।
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट